जमशेदपुऱ।
भारतीय जन मोर्चा पोटका विधानसभा क्षेत्र में संगठन विस्तार पोटका विधानसभा संयोजक प्रभु राम मुंडा के द्वारा जिला कार्यालय में किया गया । जिसमें विधानसभा सहसंयोजक अजय कुमार पांडेय, बागबेड़ा मंडल संयोजक रवि कुमार पोद्दार और घाघीडीह मंडल संयोजक सुमित सिंह को घोषित किया गया । पोटका विधानसभा संयोजक ने कहा कि पोटका विधानसभा में ज्यादा क्षेत्र ग्रामीण है ऐसे में हर क्षेत्र में विकास का कार्य पहुंचाने के लिए पोटका विधानसभा को एक मजबूती से खड़ा किया जा रहा है ताकि आज जनता के बीच संगठन पहुंच सके । बैठक में जिला संयोजक रामनरायण शर्म, जिला प्रवक्ता सागर तिवारी, पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, जिला महिला संयोजिका ब्युटी तिवारी, पोटका विधानसभा संयोजक प्रभु राम मुंडा और जुगसलाई विधानसभा संयोजक भास्कर मुखी उपस्थित थे ।
Comments are closed.