उमेश पांडे की मौत का जिम्मेदार टाटा स्टील है :- पंचायत प्रतिनिधि
टाटा स्टील की चूक के कारण सुरक्षा एवं विजिलेंस की निष्क्रियता से यह घटना घटी
जमशेदपुर।आज बागबेडा के पंचायत प्रतिनिधियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से बिष्टुपुर थाना में डीएसपी अरविंद कुमार एवं थाना प्रभारी राजेश प्रकाश से मिलकर मांग पत्र सौंपा। सौपे गए मांग पत्र में बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 6 निवासी उमेश पांडे का टाटा स्टील कंपनी परिसर में संदिग्ध मौत होने पर इसकी पूरी निष्पक्षता पूर्वक जांच करते हुए उनका बकाया बिल का भुगतान, परिजनों को सम्मानजनक मुआवजा नहीं मिलने पर उनके शव का दाह संस्कार नहीं किया जाएगा और दिनांक 3 मार्च को बिष्टुपुर स्थित पोस्ट ऑफिस के सामने टाटा जी का मूर्ति के समक्ष शव के साथ श्रद्धांजलि दिया जाएगा।
पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों ने डीएसपी एवं थाना प्रभारी को बताया कि टाटा स्टील द्वारा विगत छह माह से कंपनी का कार्य करने के बावजूद टाटा स्टील के अकाउंट और कॉन्ट्रैक्टर डिवीजन सहित कई विभागों के वरीय पदाधिकारी द्वारा समय पर बिल का भुगतान ना करना, बार-बार कार्यों में दिक्कत उत्पन्न करना, चीफ एवं हेड द्वारा कंटेनर खरीदने का दबाव बनाया जा रहा था जिसके चलते मृतक उमेश पांडे चौतरफा दबाव में आ गए थे। इस तरह टाटा स्टील के चूक के कारण, सुरक्षा को नजरअंदाज करने पर, विजिलेंस की निष्क्रियता के कारण एवं बकाया बिल का भुगतान नहीं किए जाने पर एवं कंटेनर खरीदने का दबाव दिए जाने पर वे डिप्रेशन में चले गए थे और उनकी संदिग्ध मौत हुई है जिसका जिम्मेवार टाटा स्टील है। इस दौरान उमेश पांडे के बड़े भाई लक्ष्मी चंद्र पांडे का दोनों किडनी खराब होने के कारण अगर उनके साथ कुछ भी घटना घटती है तो इसका जिम्मेवार भी टाटा स्टील होगा।
हालांकि डीएसपी एवं थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से पंचायत प्रतिनिधि एवं स्थानीय लोगों को टाटा स्टील के वरीय पदाधिकारी से वार्ता कर सकारात्मक पहल करने की बात कही है।
पंचायत प्रतिनिधियों में जिला पार्षद किशोर यादव, मुखिया प्रतिमा मुंडा, उप मुखिया सुनील गुप्ता, पूर्व मुखिया राजकुमार गौड़ स्थानीय समाजसेवी बृज तिवारी, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, नवीन सिंह, सुकेश पांडे, बृजेंद्र सहित कई लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.