जमशेदपुर।
मुसाबनी प्रखंड सभागार में आज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह- अंचलाधिकारी अजय कुमार रजक की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह- अंचल अधिकारी द्वारा शौचालय से संबंधित सभी अभिलेखों को पंचायत में रखने का निदेश जल सहिया एवं मुखिया को दिया गया तथा शौचालय से संबंधित प्री- एसबीएलजी एवं सिलिप-बैक की सूची को सत्यापन करके उनका जांच प्रतिवेदन शनिवार तक लाने का निदेश जांचकर्ता को दिया गया ताकि उसकी समीक्षा की जा सके, लापरवाही बरतने पर उनपर कार्र्वाई करने का भी निदेश दिया गया। मनरेगा अन्तर्गत योजना की समीक्षा की गई जिसमें ज्ञात हुआ कि विगत दो माह से मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं हो पाया है। मजदूरी का भुगतान 16 लाख 80 हजार रूपए बकाया है इसकी सूचना जिला में भेजने का निदेश प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी,मनरेगा को दिया गया। सभी पंचायत में बायोमैट्रिक मशीन लगाने का निदेश दिया गया ताकि पंचायत कर्मचारी एवं पदाधिकारी अपना हाजिरी बना सके। ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में अबतक कितने मामले का निष्पादन किया गया है इसकी समीक्षा की गई। आवास योजना की समीक्षा की गई जिसमें बिरसा आवास को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया गया एवं लापरवाही बरतने वाले पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण किया गया। जल मीनार निर्माण की समीक्षा की गई। बैठक में सभी पंचायत सचिव, प्रभारी पंचायत सचिव, कनीय अभियंता, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, ग्राम रोजगार सेवक समेत प्रखण्ड एवं अचंल के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments are closed.