शोभा यात्रा में दो हजार भक्त शामिल, 1100 महिलाओं ने उठाया निशान
जमशेदपुर। साकची ठाकुरबाड़ी रोड़ में तीन देवियों की भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सह मंदिर उद्घाटन समारोह के छठवें दिन मंगलवार की सुबह नित्य पूजा के बाद तीनों देवी गाजे-बाजे के साथ भव्य नगर भ्रमण पर निकली। सुबह 08.15 बजे से देवी प्रतिमाओं का नित्य पूजन किया गया। पूजन के बाद तीनों देवियों का कंगन बंधन किया गया। पूजा में मुख्य यजमान राजकुमार चंदुका, प्रमोद कुमार अग्रवाल समेत यजमान क्रमशः महावीर अग्रवाल, नरेश संघी, राज अग्रवाल, राहुल चैधरी, श्याम सुंदर मोदी, हर्ष अग्रवाल, अजय मोदी, विजय मित्तल, गिरधारी मोदी, प्रदीप अग्रवाल एवं संतोष अग्रवाल सभी सपत्नी उपस्थित थे। पूजा के बाद तीन देवियों की भव्य नगर भ्रमण मंदिर परिसर से शुभारंभ हुआ, जिसमें दो हजार से अधिक भक्त शामिल हुए। 1100 महिलाएं निशान लिए माता, दादी एवं बाबा श्याम का जयकारा लगाते हुए चल रही थी। रात 8 बजे से हवन किया गया। पूजन का सभी कार्य विधिवत रूप से आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी जी महाराज के पावन सानिध्य में वेद मंत्र के ज्ञाता 21 पुजारियों की मंडली द्धारा किया जा रहा हैं। पूजा के बाद तीन देवियों की भव्य नगर भ्रमण मंदिर परिसर से शुभारंभ हुआ, जिसमें दो हजार से अधिक भक्त शामिल हुए। 1100 महिलाएं निशान लिए माता, दादी एवं बाबा श्याम का जयकारा लगाते हुए चल रही थी। नगर भ्रमण में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं राम मंदिर न्यास के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष डा. रामविलास वेदांती जी महाराज भी शामिल हुए। डा.रामविलास वेदांती खुली जीप में सवार थे। उनकी सुरक्षा में विश्व हिन्दु परिषद के कार्यकर्ता लगे हुए थे। घोड़ा बग्गी में मथुरा वासी आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी गुरूजी महाराज सवार थे। पुरे रास्ते आतिशबाजी की गयी। शोभा यात्रा के सबसे आगे चार बड़े ध्वज (गणेश जी, महालक्ष्मी माता, अंजनी माता और राणीसती दादी जी) लेकर भक्त चल रहे थे। साथ में दो घोड़ा भी थे।
साफ-सफाईः- शोभा यात्रा के सबसे आगे और सबसे पीछे भक्तगण साफ-सफाई करते हुए चल रहे थे। सफाई करने वालों की टीम पानी के खाली बोतल और फ्रुटी आदि के खाली डिब्बे उठाते चल रहे थे। सफाई गाड़ी के साथ साफ करने वालों की टीम में 20 लोग शामिल थे।
आकर्षण का केन्द्रः- इस भव्य शोभा यात्रा मे झुंझुनूं से आयी दादी की ज्योत, दादी की भव्य झांकी, दादी के निशान, माता लक्ष्मी की झांकी, राम दरबार, माता अंजनी की झांकी के साथ ही बाबा श्याम के फाल्गुन उत्सव के उपलक्ष्य मे बाबा श्याम का भव्य दरबार, बाबा श्याम के निशान, फूलों की होली समेत प्रसाद का वितरण आदि आकर्षण का केन्द्र बने हुए थे।
भक्तजनों की सेवाः- शोभा यात्रा के मार्ग में मारवाड़ी समाज के सभी धार्मिक संगठनों के गणमान्य लोगों द्वारा यात्रा का स्वागत एवं भक्तजनों की सेवा पानी, फल, फ्रुटी, आइसक्रीम, बिस्कुट, चाॅकलेट आदि बांटकर की गयी। जिसमें प्रमुख रूप से राज अग्रवाल घाटशिला, व्यापारी एकता मंच, साकची शिव मंदिर श्याम परिवार, अग्रवाल बुक सेंटर, भाजपा नेता गुरदेव सिंह राजा, अग्रवाल समाज फाउंडेशन, चन्द्रबली उद्यान परिवार काशीडीह, भंवरलाल खंडेलवाल काशीडीह, मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा, श्री जीण माता परिवार, माई च्वाइस, मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा के लोग शामिल थे।
इनका रहा योगदानः- नगर भ्रमण कार्य को सफल बनाने में प्रमुख रूप से शोभा यात्रा के संयोजक महावीर अग्रवाल, पवन अगवाल, अशोक मोदी संस्था के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, सचिव प्रमोद अग्रवाल, सुमन अग्रवाल समेत संतोष अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, सुरेश सोंथालिया, सुरेश कांवटिया राजकुमार चंदुका, अशोक चैधरी, ओमप्रकाश रिंगसिया, आर के चैधरी, मुरारी लाल अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, विजय मित्तल, श्रवण मित्तल, अजय चेतानी, जीवन नरेड़ी, सुनील सिंहानिया, अमित अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, अंकित अग्रवाल गोलु, आकाश साह, सन्नी संघी, ऋषु अग्रवाल, अभिषेक भालोटिया, प्रमोद जालुका, नरेश संघी, विष्णु धानुका, गुडडू शर्मा, मिन्टु अग्रवाल, सुरेश खेमका, कृष्णा अग्रवाल, मोंटी अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, गौरव जवानपुरिया, अंकित अग्रवाल, नरेश मोदी, सुमित अग्रवाल, पंकज छावछरिया, अंकित मोदी, सुनील सिंघानिया, नरेश संघी, गौरव अग्रवाल, विष्णु धानुका, सतीश शर्मा, लक्ष्मीकांत खीरवाल (सभी पगड़ी पहने हुए) आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
प्राण प्रतिष्ठा सह मंगल पाठ आजः- बुधवार 26 फरवरी की सुबह पूजा के बाद सभी देवी प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा होगा। इसी दिन दोपहर एक बजे से राणीसती दादी जी का भव्य मंगलपाठ होगा। रात्रि 9 बजे से विराट भजन संध्या शुभारंभ होगा, जो देवियों की इच्छा तक चलेगा। मंगलपाठ का वाचक करने और भजनों की मनमोहक प्रस्तुति देने के लिए ख्याति प्राप्त कोलकाता के कलाकार सौरव-मधुकर की जोड़ी अपनी टीम के साथ शहर आ रहे हैं। बुधवार को सभी भक्त दादी के प्रधान मंदिर झुनझुन धाम से आ रही दादी जी की ज्योति का दर्शन कर सकेंगें, जो विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा। गुरूवार को महाप्रसाद के साथ इस धार्मिक अनुष्ठान का समापन होगा।
Comments are closed.