जमशेदपुर।
गुजरात के सूरत शहर में 22 और 24 फरवरी को इंडियन मूवर्स आर्गेनाईजेशन का वार्षिक सम्मेलन संपन्न हुआ। इसमें पूरे भारत के लगभग एक सौ से अधिक शहरों के पैकर्स एवं मूवर्स इंडस्ट्री से जुड़े हुए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में जमशेदपुर के संतोष कुमार शार्दूल को इंडियन मूवर्स आर्गेनाईजेशन का सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। संतोष कुमार शार्दूल जमशेदपुर में ही सीएलएस पैकर्स एंड मूवर्स के प्रोपराइटर हैं। वहीं जमशेदपुर पैकर्स एंड मूवर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। संतोष कुमार शार्दूल ने संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर ख़ुशी ज़ाहिर किया। उन्होंने बताया कि वे बीते 22 सालों से इस व्यवसाय से जुड़े हैं।
Comments are closed.