जमशेदपुर -बच्चों को तख्त के दर्शन करवाएंगे डिंपल

104

जमशेदपुर। रामदास भट्टा निवासी सरदार रणवीर सिंह डिंपल गरीब बच्चों को तखत श्री हरिमंदिर साहिब जी पटना के दर्शन करवाएंगे।शनिवार को टाटानगर स्टेशन में तखत श्री हरमंदिर साहिब जी पटना कमेटी के उपाध्यक्ष सरदार इंद्रजीत सिंह, झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष सरदार गुरुचरण सिंह बिल्ला, टीनप्लेट गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुर, बारीडीह गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व प्रधान सरदार अमरजीत सिंह ने सरदार रणवीर सिंह डिंपल एवं उनकी धर्मपत्नी गुरप्रीत कौर,दविन्देर कौर, खुशी कौर सैनी को सिरोपा देकर पटना साहिब के लिए रवाना किया।
Sri akaal sahaay welfare society है , सरदार रणवीर सिंह गरीब एवं अनाथालय के बच्चों को धार्मिक एवं अन्य प्रसिद्ध स्थल ले जाते हैं।
इस मौके पर सरदार इंद्रजीत सिंह ने कहा कि सरदार रणवीर सिंह गुरु नानक देव जी के पक्के सिख हैं। “मानस की जात सभेे एको पहिचानबो” के संदेश को आत्मसात किए हुए हैं। अपनी कमाई का दसवां हिस्सा नेक काम पर खर्च कर रहे हैं। इंदर जीत सिंह एवं गुरुचरण सिंह बिल्ला ने पटना साहिब में हर प्रकार की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया।इस पुनीत कार्य मे डॉली कौर, विनीता कौर का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस मौके पर खुशी कौर सैनी, यशवीर सिंह, अमन सिंह अमृत सिंह, गुरलीन कौर, सिमरन कौर, आदित्य सिंह आदि भी उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More