जमशेदपुर : ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति के अध्यक्ष परमा नंद झा ,महासचिव शंकर कुमार पाठक ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 29 फरवरी और 1मार्च (शनिवार -रविवार ) को दो द्विवसीय ललित जयंती समारोह एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान में मनाया जायेगा ।उक्त समारोह के उदघाटन समारोह में स्वास्थ्य मंत्री झारखंड सरकार बन्ना गुप्ता ,जमशेदपुर पूर्व विधायक सरयू राय ,ने अपनी सहमति दे दी है ।और अन्य लोगों में बाबू लाल मरांडी ,जल स्वछता मंत्री झारखंड सरकार मिथिलेश कुमार ठाकुर , के भी समारोह में भाग लेने की संभावना है । इस समारोह मे मिथिलांचल की संस्कृति ,कला एवं भाषा के प्रति जागरूक और मिथिला के कला का भरपूर प्रदर्शन किया जायेगा । इस समारोह में कलाकार के रूप में मैथिली लोकगीत गायक हरि नाथ झा (दिल्ली) रश्मि दास (काठमांडू नेपाल),अरुणिता झा (बंगलुरू)ज्योति मिश्र (रांची), प्रीति मिश्र (कटिहार ),पंकज कुमार झा ,डेजी ठाकुर , शंकर नाथ झा ,( जमशेदपुर) , राजीव झा (दिल्ली) इन कलाकारों के द्वारा मैथिल दर्शकों को भरपूर झुमाया जायेगा । सांस्कृतिक मंच का संचालन राजीव कुमार झा न ई दिल्ली के द्वारा किया जायेगा । संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस समारोह में भव्य मिथिला व्यंजन का स्टाल , मैथिली भाषा ,साहित्यिक भाषा की पोथी ,सी डी कैसेट आदि का स्टाल लगाया जायेगा । इस वर्ष भी मिथिला भाषा भाषी के उपलब्धि के मैथिलों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा । संस्था के अध्यक्ष और महासचिव ने बताया कि 26 फरवरी को आयोजकों की ओर से प्रचार हेतु ललित रथ निकाला जायेगा ।जो पुरे कोल्हान प्रमंडल मे भ्रमण करेगा । इस समारोह में प्रत्येक क्षेत्र में मैथिली भाषा भाषी लोगों के जुटान के लिए निशुल्क बस व्यवस्था भी की गयीं है संस्था के अध्यक्ष और महासचिव ने भारी मात्रा मैथिली भाषा भाषी भाग लेकर एकता का परिचय का आहवान करें ।इस संवाददाता सम्मेलन में नव कांत झा ,राजीव कुमार ठाकुर ,बच्चन झा ,प्रमोद कुमार झा ,अशोक कुमार झा पंकज , बैजू मिश्र , आदि पदाधिकारी मौजूद थे ।उक जानकारी प्रमोद कुमार झा ने दी ।ै
Comments are closed.