जमशेदपुर -बागबेड़ा जलापूर्ति योजना अंतर्गत बिष्टुपुर फिल्टर पंप हाउस से लेकर बागबेड़ा कॉलोनी फिल्टर पंप हाउस तक जाने वाली लीकेज पाइप की मरम्मति शीघ्र
जमशेदपुर। लीकेज पाइप की मरम्मति को लेकर उप मुखिया सुनील गुप्ता द्वारा कार्यपालक अभियंता मंतोष मनी को सौपे गए मांग पत्र के पश्चात आज पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एवं ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से सक्रिय होकर क्षतिग्रस्त पाइप का निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बागबेड़ा जलापूर्ति योजना अंतर्गत बिष्टुपुर फिल्टर पंप हाउस से लेकर बागबेड़ा कॉलोनी फिल्टर पंप हाउस तक जाने वाली पाइप लाइन जुगसलाई थाना के बाउंड्री के समीप पाइप लीकेज है वही जुगसलाई एमई स्कूल रोड के समीप भी पाइप लीकेज है। दो स्थानों पर पाइप लाइन लीकेज होने के कारण पानी की बर्बादी हो रही है। इसी कारण बागबेड़ा कॉलोनी में नियमित रूप से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही थी। इसके अलावा बिष्टुपुर फिल्टर पंप हाउस का भी निरीक्षण करने के दौरान विभाग के पदाधिकारियों ने इसे नारकीय बताया। विभाग के पदाधिकारियों ने तत्काल मुखिया को ठीक करने की बात कही, जिसे मुखिया ने जल्द ही ठीक करने का आश्वासन दी। लीकेज पाइप की मरम्मति के लिए विभाग के द्वारा लाया गया मिस्त्री को दिखाया गया। वहीं मुखिया ने जल्द ही लीकेज पाइप को ठीक करने की बात कही इसके लिए मिस्त्री को इंस्ट्रूमेंट और राशि सौंपने की बात कही है।
इस तरह विभाग और समिति के आपसी तालमेल के कारण जल्द ही पाइपलाइन की मरम्मति प्रारंभ हो जाएगी और बागबेड़ा कॉलोनी में पूर्व की भांति नियमित रूप से पानी की आपूर्ति होने लगेगी।
निरीक्षण के दौरान विभाग के तरफ से एसडीओ एसके सिंह जेई सत्य नारायण पांडे और समिति के तरफ से बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत की मुखिया बाहामुनि हेंब्रम, बागबेड़ा मध्य पंचायत के मुखिया प्रतिमा मुंडा, उप मुखिया सुनील गुप्ता, पूर्व मुखिया राजकुमार गौड़ उपस्थित थे।
Comments are closed.