शहर के छह सामाजिक संगठन ‘मुक्त मंच’ के बैनर पर करेगा कार्यक्रम
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
जमशेदपुर : अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर बहुभाषी सांस्कृतिक संस्था ‘मुक्त मंच’ के बैनर तले शुक्रवार, 21 फरवरी को विभिन्न भाषाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. उक्त जानकारी आज सीएच एरिया स्थित स्वर्णरेखा गेस्ट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कार्यक्रम के संयोजक मंडली के सदस्य पल्लब दलाल तथा गौतम बोस ने दी. उन्होंने बताया कि कदमा न्यू फार्म एरिया दुर्गापूजा मैदान में होनेवाले उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर अतिथि ईचागढ़ की विधायक सबिता महतो होंगी, साथ ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता तथा बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती को भी आमंत्रित किया गया है. साथ ही अन्य कई साहित्यिक, रंगकर्मी एवं विभिन्न क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में मौजूद रहनेवाले जनप्रतिनिधियों का नागरिक अभिनंदन भी किया जाएगा.
श्री दलाल व श्री बोस ने बताया कि आयोजन में जहां अपनी भाषाओं को और अधिक समृद्ध व उपयोगी बनाने पर चर्चा होगी, वहीं संताली, बंगला, हिंदी, राढ़ बंगला, ओड़िया, पंजाबी, भोजपुरी, उर्दू आदि पर लोक संगीत व नृत्य, कविता पाठ, नृत्य गीत आलेख, झुमुर व संताली नृत्य का मंचन होगा. संवाददाता सम्मेलन में सुजय राय, श्यामली राय, संदीप विश्वास, धर्मराज हेम्ब्रम, अमृता मल्लिक, श्रेयशी गांगुली, सुभाष मुखी, लक्ष्मण पड़िया आदि मौजूद थे.
छह संगठनों का मिल रहा सहयोग
इस आयोजन में छह सामाजिक संगठनों का सहयोग मिल रहा है. इसमे कवि बिपिन बिहारी मुखी लोक संगीत अकादमी, कलाकृति क्रिएटिव अकादमी, संगीत भारती, संगीत-ओ-अंकन, बिंदू चांदन इतुन आसारा तथा कदमा न्यू फार्म एरिया दुर्गापूजा कमिटी आदि शामिल है.
Comments are closed.