रांची.बाबूलाल मरांडी के राजनितिक कद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की लंबे समय से पार्टी से दूर रहने के बावजूद जिस तरह गृह मंत्री अमित साह ,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे कदावर नेताओ ने उनका बाहे खोलकर स्वागत किया और पार्टी में पूर्व की भाती सम्मान के साथ वापसी कराई वह राज्य ही नहीं देस की राजनीती को एक नई दिशा प्रदान करेगा, भाजपा और शसक्त होगी ।
भाजपा के कोल्हान मिडिया प्रभारी व झारखण्ड भाजपा के मिडिया पैनलिस्ट अजय राय ने श्री मरांडी की वापसी को लेकर हर्ष ब्यक्त किया और कहा की राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में जिस तरह श्री मरांडी ने विकास का एक खाका खींचा वह उनकी राजनितिक दूरदर्शिता रही।
श्री राय ने केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद करते हुए कहा की भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व श्री मरांडी की गतिविधियों पर नजर बनाये रहा और इसी का परिणाम है की श्री मरांडी ने घर वापसी को अपनी सहमति दी।
Comments are closed.