जमशेदपुर -डीआईजी एवं उपायुक्त द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट को विधि व्यवस्था के मद्देनजर ब्रीफ किया गया
जमशेदपुर। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के जमशेदपुर आगमन को लेकर आज डीआईजी कोल्हान श्री कुलदीप द्विवेदी तथा उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर श्री रविशंकर शुक्ला द्वारा द्वारा विधि-व्यवस्था में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी के साथ संयुक्त रूप से जेआरडी टाटा कॉम्प्लेक्स में ब्रीफिंग की गई। माननीय उपराष्ट्रपति के जमशेदपुर आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों द्वारा एयरपोर्ट से लेकर विभिन्न कार्यक्रम स्थलों का सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुआयना किया गया। इस क्रम में जिला प्रशासन द्वारा कल के कार्यक्रम को देखते हुए पूर्वाभ्यास व मॉक ड्रिल किया गया। माननीय उपराष्ट्रपति के आगमन एवं कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीआईजी एवं उपायुक्त द्वारा पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी। माननीय उपराष्ट्रपति के शहर आगमन के पश्चात मिनट 2 मिनट कार्यक्रम पर गहनता से विमर्श किया गया एवं हर पहलू पर सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से चर्चा की गई। उपराष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के साथ सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी। उपराष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एयरपोर्ट, एक्सएलआरआई सेंटर फॉर एक्सीलेंस पर अग्निशमन गाड़ी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी वहीं आपात स्थिति में टाटा मेन हॉस्पिटल में चिकित्सा के लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। माननीय उपराष्ट्रपति के जमशेदपुर आगमन पर सबसे पहले एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन एवं टाटा स्टील के वरीय पदाधिकारियों द्वारा स्वागत के पश्चात रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में उपराष्ट्रपति द्वारा पौधारोपण एवं आर्काइक का भ्रमण के पश्चात एक्सएलआरआई सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेना है। तत्पश्चात माननीय उप-राष्ट्रपति राम मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगें। सभागार में आयोजित बैठक में एसपी सिटी/ग्रामीण, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, अपर जिला दंडाधिकारी, अपर उपायुक्त, विशिष्ट अनुभजन पदाधिकारी, निदेशक एनईपी, जिला कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.