जमशेदपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से गठित नालसा स्कीम 2015 के तहत रविवार को बिरसानगर जोन नंबर 4 में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में अधिवक्ता शमशाद खान मौजूद थे। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गरीबी उन्मूलन के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं संचालित की जाती है लेकिन जानकारी एवं जागरूक नहीं होने के कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ पाने के लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। इस कार्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकार उनकी हर संभव मदद को तत्पर है। अधिवक्ता शमशाद खान ने कहा कि अब छोटे-मोटे विवाद एवं सरकार की योजनाओ का लाभ दिलाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार तत्परता से कार्य कर रही है। मौके पर पीएलवी सुनील पांडे ने प्राधिकार के कार्यों पर प्रकाश डाला तथा लोगों से अपनी समस्याएं प्राधिकार एवं उसके द्वारा संचालित विधिक सहायता केंद्र में लाने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन बंधु बंधु संस्था के सुभाष सिंह राय ने किया। इस दौरान कार्तिक रॉय, प्रणव बरल, सुरेंद्र प्रसाद, बबलू दास, मलय कुमार दास, श्यामल नाग, दिनेश चौबे, परमल सिन्हा, पीएलवी शंकर गोराई, अरुण रजक, सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.