जमशेदपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शुक्रवार को सिद्धू कानू मेमोरियल हाई स्कूल बागान टोला परसुडीह में लीगल लिटरेसी क्लास का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को भारतीय नागरिको के मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तब्य, बच्चों के अधिकार,बच्चों के लिए महिला एवमं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा संचालित आपातकालीन राष्ट्रीय निःशुल्क फ़ोन सेवा 1098, गुड टच-बैड टच,बाल विवाह, बाल मजदूरी, न्याय किशोर अधिनियम के अंतर्गत पोस्को एक्ट, शिक्षा का अधिकार (06वर्ष-14वर्ष), बाल उत्पीड़न, के सम्बंध में बताया गया। इस दौरान विधिक सहायता केंद्र कार्य कलापों से छात्रों को अवगत कराया गया। जागरूकता कार्यक्रम में पीएलवी-सुनील पांडेय,अरुण रजक,लखि गोराई, जयंतो नंदी,कृष्णा कांत यादव एवमं विद्यालय के सभी शिक्षक गण भी उपस्थित थे।
Comments are closed.