जमशेदपुर -उपायुक्त की अध्यक्षता में दिव्यांगजनों हेतु प्रखंड स्तरीय मेगा कैंप आयोजन के संबध में बैठक
जमशेदपुर।
उपायुक्त रविशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में आज जिले के सभी दिव्यांग जनों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्य योजना बनाने और प्रखंड स्तरीय मेगा कैंप आयोजित करने से संबंधित बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से पूर्वी सिंहभूम जिले में रहने वाले सभी दिव्यांग जनों का सर्वे आगनबाडी सहायिका एवं महिला पर्यवेक्षिका के माध्यम से कराने का निर्देश उपायुक्त द्वारा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया गया। दिव्यांगता के प्रकार के आधार पर दिव्यांग जनों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने जिसमें उन्हें कान के उपकरण, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी व कृत्रिम अंग जैसी सुविधाएं जिला प्रशासन द्वारा प्रखंड स्तरीय आयोजित मेगा कैंप में दिव्यांग जनों को उपलब्ध कराया जाएगा। दिव्यांगजनों के लिए आयोजित मेगा कैंप में दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी निर्गत किया जाएगा वहीं जिन दिव्यांगजनों का आधार कार्ड नहीं होगा उनका आधार कार्ड बनाया जाएगा। मेगा कैंप में दिव्यांग जनों को चिकित्सा सहायता भी मुहैया कराया जाएगा। आगामी 29 फरवरी से 7 मार्च तक सभी प्रखंडों में अलग-अलग दिन मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। दिव्यांग जनों के लिए आयोजित मेगा कैंप में हर उम्र के दिव्यांग जनों के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी। बैठक में उपायुक्त द्वारा जिले में दिव्यांग जनों के सहायतार्थ काम करने वाले स्वयंसेवी संगठनों से भी संपर्क व उनके साथ बैठक करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। आज के बैठक में मुख्य रुप से जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवेन्द्र कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, डॉ बी एन उषा, डीपीएम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.