जमशेदपुर – बेल्डीह चर्च स्कूल के ख़िलाफ़ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग में दर्ज़ करवाई गयी शिकायत

53
AD POST
जमशेदपुर।
AD POST
बेल्डीह चर्च स्कूल में सातवीं कक्षा के छात्र रिशांत ओझा पर हमले से आँखों मे लगी चोट और स्कूल प्रबंधन की लापरवाही का मामला दिनों दिन बढ़ती जा रही है। स्कूल प्रबंधन के लिए कठिनाईयां कम होती नज़र नहीं आ रही है। बुधवार को ही मामले में आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी द्वारा प्राप्त शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त कार्यालय के विधि व्यवस्था शाखा ने पत्र जारी कर एसएसपी और जिला शिक्षा अधीक्षक को कार्यवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था। इधर शुक्रवार को मामले में घायल छात्र रिशांत ओझा के अभिभावकों की ओर से दर्ज़ कराये गये शिकायत पर बिष्टुपुर थाना द्वारा दोषियों पर कार्यवाई नहीं करने और स्कूल प्रबंधन का बचाव करने की शिकायत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग में पहुँची है। भारतीय जनता पार्टी के महानगर प्रवक्ता और शिक्षा सत्याग्रह से जुड़े अंकित आनंद ने इस आशय में ई-मेल द्वारा एनसीपीसीआर के सभापति को संबोधित पत्र भेजते हुए मामले में विधि संगत कार्यवाई करने का आग्रह किया है। ज्ञातव्य हो कि विभिन्न स्तरों पर लापरवाही बरतने और आये दिन नई नई प्रकरणों के कारण बेल्डीह चर्च स्कूल विवादों से घिरी रहती है। स्कूल  को शिक्षा का अधिकार क़ानून के तहत मान्यता भी नहीं मिली है जिससे स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल उठना लाज़मी है। रिशांत ओझा मामले को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग में शिकायत दर्ज़ कराने के बाद भाजपा प्रवक्ता जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने कहा कि स्कूल के स्तर से बरती गयी लापरवाही बड़ा मामला है। स्कूल ने सीसीटीवी फूटेज़ में फेरबदल किया है और शिक्षा विभाग को भी गुमराह करते हुए बगैर सीसीटीवी फूटेज़ के जवाब सौंप दिया है। बेल्डीह चर्च स्कूल में सुरक्षा मानकों की अनदेखी हुई है और वार्ता के बहाने बुलाकर अभिभावकों से केस वापस लेने का दबाव देना बड़ा मामला है। अंकित आनंद में विश्वास जताया कि जल्द ही इस मामले में संज्ञान लेते हुए आयोग कार्यवाई प्रारंभ करेगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More