बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों, नालों की साफ़ सफाई, निर्माण कार्य योजनाओं आदि का किया निरीक्षण
JAMSHEDPUR(30JUNE)।
मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी का पद ग्रहण करने के बाद आज पहली बार संजय कुमार ने तीनों वार्डों का भ्रमण किया। सर्वप्रथम वार्ड संख्या 8 ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित कुंवर बस्ती नाला तथा स्लुइस गेट के आसपास की साफ़ सफाईदेखी। बाढ़ संभावना के मद्देनज़र इसी क्षेत्र में स्थित येशु भवन को देखा। इसके बाद वार्ड 8, 9 व 10 में स्थित अन्य छोटे बड़े नालों की सफाई, प्रमुख सडकों की सफाई, डस्टबिन की उपलब्धता, सड़क किनारे बने सामुदायिक मूत्रालयों की संचालनात्मक स्थिति , चल रही प्रमुख मौजूदा निर्माण कार्य योजनाओं का निरीक्षण किया।
प्रमुख कार्यवाही
कुमरूम बस्ती में बने नए शेल्टर हॉउस में ” वर्षा जल संचयन “की समुचित व्यवस्था हेतु सम्बंधित सहायक अभियंता को निर्देश दिया।
चेपापुल पर स्थित हाईमास्ट लाइट सहित कुछ अन्य ख़राब पड़ी स्ट्रीट लैम्पों को अविलम्ब ठीक करवाने को सम्बंधित पदाधिकारी को निर्देश किया गया।
एमजीएम कालेज परिसर में स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य में गति लाने हेतु कनीय अभियंता व संवेदक को निर्देश दिया गया।
सभी बाढ़ राहत केंद्रों में खाद्य सामग्री , दरी, टोर्च, मोमबत्ती, पेयजल आदि की पर्याप्त तैयारियों हेतु सम्बंधित कर्मियों को निर्देश दिया।
चेपापुल के पास दस सीटों वाले सार्वजनिक शौचालय निर्माण हेतु भूमि का चिन्हितीकरण कार्य किया।
अतिक्रमण की शिकायत के आलोक में वार्ड संख्या 10 स्थित नाले की स्थानीय की तथा सम्बंधित कनीय अभियंता से जाँच प्रतिवेदन माँगा।
उक्त भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विशेष पदाधिकारी के साथ सम्बंधित तकनीकी पदाधिकारी एवं संवेदक मौजूद थे।
Comments are closed.