JAMSHEDPUR (30 JUNE)।
रोटरी क्लब 1 जुलाई को अपना स्थापना दिवस मना रही है, इस क्रम में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के साथ मिलकर एक रक्तदान शिविर का आयोजन 1 जुलाई को रेड क्रॉस भवन में आयोजित किया गया है। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने वाली अल्पा पारिख ने सभी रोटेरियन से आग्रह किया है कि वे रोटरी की स्थापना की महत्ता को समझते हुए इस दिवस को अपने जीवन का विशेष दिन बनाये। उन्होने सभी रोटेरियन ने इस दिवस पर रक्तदान का आग्रह किया। रक्तदान शिविर 1 जुलाई शऩिवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रेड क्रॉस भवन में रहेगा। रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने भी इस अवसर पर नियमित रक्तदाताओं से आग्रह किया है कि जिनके रक्तदान का 90 दिन पूरा हो गया हो वे इस अवसर पर रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा से जुड़े।
Comments are closed.