JAMSHEDPUR (29 JUNE)। पूर्वी सिंहभूम जिला के 6 विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस कमिटी का संगठनात्मक चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गयी हैं। प्रदेश महासचिव पद के प्रत्याशी राकेश साहू अपनी टीम के प्रत्याशियों के साथ मतदाता युवा कांग्रेसियों से अपने मतों का प्रयोग करने के लिए घर-घर जाकर मिल रहे हैं। जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में तीन दिन विधानसभा क्षेत्र वार चुनाव 2 जुलाई रविवार, 3 जुलाई सोमवार और 4 जुलाई मंगलवार को संपन्न होगा। गुरूवार को राकेश साहू एवं उनके टीम के प्रत्याशियों ने बिष्टुपुर स्थित तिलक पुस्तकालय में मतदाता पेटी का निरीक्षण भी किया। जिला चुनाव पधादिकारी डॉ रविन्द्र कुमार रवि ने तिलक पुस्तकालय में बैठक किया उन्होंने प्रशासन से कण्ट्रोल ऑफिस, मजिस्ट्रेट की नियुक्ति, पुलिस बल की नियुक्ति, सीसीटीवी कैमरा आदि की व्यस्था के लिए सहयोग माँगा हैं।
गुरूवार को मतदाता युवा कांग्रेसियों से मिलने वालों में प्रमुख रूप से ज्योतिष यादव, नलिनी सिन्हा, परितोष सिंह, सनातन भगत, आशीष मुखी, सोनु सिंह, सोनु तिवारी, गोपाल यादव, कृष्णा प्रसाद, रोहित सिंह, बिजेन्द्र साव, अतुल गुप्ता, कमलेश साहु, मुकेश कुमार, कृष्णा ठाकुर, शिबु सिंह, दिनेश मुखी, देवाशीष घोष, संजय यादव, मनोज कुमार, विकास मुखी, शंकर मुखी, श्रवण साहु, रिषी पांडेय एवु सोनु सिंह आदि मौजूद थे।
मतदान स्थान तय
गुरूवार को जारी प्रेस विज्ञाप्ति में राकेश साहू ने बताया कि बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र का श्री अग्रसेन धर्मशाला चाकुलिया या प्रखंड कांग्रेस कार्यालय चाकुलिया में चुनाव होगा। इसी प्रकार घाटशिला विधानसभा क्षेत्र का कॉपर क्लब मऊभंडार, जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र का स्वामी सहजानंद सरस्वती संसथान गोविंदपुर, पोटका विधानसभा क्षेत्र का पंचायत मंडप बेलाजुड़ी पोटका, जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का तिलकपुस्तकालय बिष्टुपुर एवं जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र का केबल टाउन ऑफिसर्स क्लब में मतदान होगा।
