JAMSHEDPUR (30JUNE)।
मानगो के दाईगुट्टु मोहल्ला में स्थित दिवगंत छोटु पंण्डित के घर मे अज्ञात हमलावारो ने गोली चलाई। गोली चलाकर सभी युवक वहां से आराम से पैदल चलते बने। घटना के वक्त छोटु पण्डित के बड़े भाई पकंड पण्डित छत पर खाना खा रहा था। वही इस घटना के बाद परिवार के लोगो मे दहशथ व्याप्त है। वही पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।
गौरतलब है कि अक्टुबार 2015 में मानगो के दाईगुट्टू के कालीमंदिर के पास छोटु पंडित की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले मे पुलिस ने विकास तिवारी , तेज प्रताप सिंह,मोहन , वेद प्रकाश और चंदन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले मे तेज प्रताप और विकास तिवारी छोड़ सभी जमानत पर है।
