पेंशन, मतदाता सूची, जन सुविधाओं आदि से संबधित अक्षेस कर्मी पहुंचेंगे जनता के बीच
JAMSHEDPUR (30 JUNE)।
मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति की तरफ से अब हर रविवार को अक्षेस क्षेत्र में आने वाली किसी न किसी एक बस्ती में विशेष कैंप लगाया जायेगा। उक्त कैंप में सम्बंधित बस्ती के निवासी वृद्धावस्था पेंशन, विधवा सम्मान पेंशन, मतदाता सूची और ऐसे ही अन्य नागरिक कार्यों से सम्बंधित मामले रख सकते हैं। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस तरह का पहला विशेष कैंप मानगो के नूर कालोनी जाकिर नगर में इसी रविवार यानि 2 जुलाई को लगाया जायेगा। इस कैंप में पेंशन के पात्र लाभुक कैंप में ही पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह मतदाता सूची, प्रधान मंत्री आवास एवं ऐसे ही अन्य विषयों से जुड़े मुद्दों को नागरिक कैंप में रख सकेंगे। लोगों को उक्त कैंप में लोगों को सम्बंधित विषयों की न केवल जानकारी दी जाएगी बल्कि विभिन्न प्रकार के आवेदन, प्रपत्र आदि भी उपलब्ध कराये जायेंगे भरे हुए आवेदन स्वीकार भी किये जायेंगे। इसके अलावा जन सुविधाओं से जुडी लिखित शिकायतों व सुझावों को भी स्वीकार किया जा जायेगा।
जुलाई माह में इन बस्तियों में लगेंगे कैंप
संजय कुमार ने बताया कि 2 जुलाई को जाकिर नगर नूर कालोनी में , 9 जुलाई को मछुवा टोली में , 16 जुलाई को बगानशाही में , 23 जुलाई को दाईगुट्टू हरिजन बस्ती में , 30 जुलाई को झारखण्ड बस्ती एवं डिमना बस्ती में इस तरह का विशेष कैंप आयोजित होगा। जुलाई की तरह आगामी महीनों में भी हर रविवार इससे तरह के कैंप लगेंगे।
Comments are closed.