जमशेदपुर।02 जूलाई
भारतीय जनता पार्टी की पूर्व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रहीं शांति देवी को सूबे के समाज कल्याण बोर्ड में बतौर सदस्य मनोनीत किये जाने के उपरांत शनिवार को भाजपा महिला मोर्चा की ओर से पार्टी के जिला कार्यालय में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। मौके पर उन्हें शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट करने के संग ही मिठाई ख़िलाकर बधाई दिया गया। इस दौरान विशेष रूप से मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने उन्हें शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि मृदुभाषी एवं मिलनसार स्वाभव की धनी शांति देवी के समाज कल्याण बोर्ड में मनोनयन से कई सामाजिक विसंगतियां दूर की जा सकेंगी। इस दिशा में बोर्ड को इनके अनुभव और योग्यता का लाभ मिलेगा। मौके पर श्रीमती शांति देवी ने कहा कि उन्हें मिली दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वाहन करेंगी तथा समाज हित में आवश्यक कदम उठाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चाध्यक्ष नीरू सिंह ने किया जिसमें विशेष रूप से भाजपा के जिला मंत्री राकेश सिंह के अलावे जिला मीडिया प्रवक्ता अंकित आनंद समेत भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा के अलावे महिला मोर्चा की रेनु सिन्हा,सोनिया साहू,कैलाश पति मिश्र,सुशीला शर्मा,टानो देवी,सुशीला सिंह,विजया लक्ष्मी,नीलू झा,अरविन्द्र कौर समेत अन्य मौजूद रहें।
Comments are closed.