जमशेदपुर।
अगामी 23 नवंबर को गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व को निकलने वाले नगर कीर्तन को लेकर सेन्द्रल गुरुद्रारा प्रबंधन कमेटी का प्रतिनिधीमंडल उपायुक्त अमीत कुमार से मिला। प्रतिनिधीमंडल के द्रारा नगर कीर्तन के दौरान होनेनवाली परेशानियो को अवगत कराया कराया गया।
इस सबंध में सेन्द्रल गुरुद्रारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान गुरुमूखे सिह ने कहा कि 23 नवंबर को जमशेदपुर के सीख समुदाय के द्रारा गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व में प्रत्येक वर्ष नगर कीर्तन निकाला जाता है। इस वर्ष नगर कीर्तन कदमा के रामदास भट्टा स्थित गुरुद्रारा निकाला जाएगा। उन्होने बताया कि पिछले दिनो उस क्षेत्र में जिला प्रशासन और जुस्को के सहयोग से अतिक्रमण हटाया गया था।लेकिन उसका मलवा अभी तक नही हटाया गया है।इसके अलावे कई जगहो पर सड़के टुटी है। और जगह जगह तारे झुल रही है। हमलोगो ने उपायुक्त से मांग की है कि इन मलवा को हटवाया जाए औऱ तार को ठीक किया जाए।
Comments are closed.