जमशेदपुर।
जिला पुलिस नें बागबेड़ा थाना क्षेत्र के वायरलेस मैदान से डकैती की योजना बनाते आठ अपराधकर्मीयो को गिरफ्तार किया है। इनके पास पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है। पुलिस के पुछताछ मे इनलोगो ने स्वीकार किया कि बीते अगस्त माह में बागबेड़ा के डीबी रोड के रहने वाले डब्बू सेठ के घर में इनके द्रारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था।पकडे गए सारे अपराधी पहले भी कई मामले में जेल जा चुके है।
है।इस सबंध में एस एस पी अनुप बिरथऱे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बागबेड़ा के वायरलेस मैदान में कुछ संदिग्ध अवस्था कुछ लोग बैठे हुए हैं।उसी सूचना पर सिटी एस पी के निर्देश पर एक टीम का गठन का किया गया। टीम के द्रारा वायरलेस मैदान में छापामारी कर संदिग्ध अवस्था मे बैठे आठ लोगो को गिरफ्तार किया गया। सभी लोगो ने पुलिस से पुछताछ में बताया कि वह सभी लोगो डकैती की घटना को अंजाम देने वाले थे।उन लोगो स्वीकार किया डीबी रोड के रहने वाले डब्बू सेठ के घर में इनलोगो ने ही डकैती की थी।इनलोगो ने बताय़ा कि डब्बू सेठ के घर से लूटे गए सारे पैसे को इनलोगो ने खर्च कर दिया है।खाली एक अपराधी उस पैसे से बिरसानगर में जमीन खरीदा था। उसकी मनी रिसिप्ट बरामद की गई है।इसके अलावा इनलोगो के द्रारा सोनारी ,परसूडीह बागबेड़ा,बिरसानगार, गोविदपुर समेत शहर के विभिन्न क्षेत्रो में चोरी/लूट/डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होने कहा कि पकड़े गए अपराधियो के पास से दो देशी पिस्तौल,जिदा कारतूस .चार मोबाईल , दो बाईक, एक स्कूटी , 21 हजार रुपया नगद और तीन लाख रुपया का मनीरिसिप्ट बरामद किया गया है।
मालूम हो कि बीति अगस्त माह मे बागबेड़ा थाना क्षेत्र डी बी रोड के रहने वाले डब्बू सेठ के घर अज्ञात अपराधियो के द्रारा घावा बोल कर घऱ मे रखे तीस लाख रुपया से भी ज्यादा नगद लूट ली गई ।
Comments are closed.