JAMSHEDPYR (29JUNE)।
झाविमो के अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व केन्द्रीय उपाध्यक्ष गुरदयाल सिंह भाटिया का दिल्ली में निधन हो गया। जुगसलाई निवासी स्व. भाटिया कई दिनों से किडनी रोग से पीड़ित थे.वे अपने पीछे दो बेटों और एक बेटी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गये.हाल ही में वे जमशेदपुर से दिल्ली ईलाज के लिए गये थे.वे झाविमो विधायक प्रदीप यादव के काफी करीबी माने जाते थे.
