JAMSHEDPUR (30JUNE)।
सीएम कैम्प के कार्यालय के डिप्टी कलेक्टर संजय पांडे जी का मानगो अधिसूचना क्षेत्र समिति के एसओ नियुक्त किए जाने पर अखिल भारतीय ब्राह्मण ब्राह्मण संघ मानगो सम्मानित रुप से स्वागत करने मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति का कार्यालय पहुंचा जहां अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ के अध्यक्ष अरुण पांडे जी ने मानगो शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के महत्वपूर्ण पहलुओं पर संजय पांडे जी से वार्तालाप किया तथा परेशानियों को उनके सामने रखा|
अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ संजय पांडे जी के नए कार्यपथ नियुक्ति की शुभकामनाएं देता है एवं सदैव उनके साथ कदम से कदम मिलाने के लिए शज्य भी है,
इस अवसर पर अखिल ब्राह्मण संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार पांडे, कन्हैया ओझा ,धर्मवीर पांडे ,पवन ओझा ,जमशेदपुर के युवा रंगकर्मी प्रेम दीक्षित के साथ संघ के सारे सम्मानित सदस्य मौजूद थे|
