JAMSHEDPUR-काफी सालों से आनंद मार्ग की ओर से प्रत्येक महीने रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है
14 जून रक्तदान दिवस पर विशेष*
JAMSHEDPUR
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से पिछले काफी सालों से रक्तदान शिविर का आयोजन प्रत्येक महीने आयोजित किया जाता है वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा क्योंकि कोरोना के समय में लोगों के बीच एक भय का माहौल था इस माहौल की कल्याणकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन प्रत्येक महीने किया जाता रहा और *एक ही छत के नीचे दो पुण्य का काम करने का काम किया जाता रहा आनंद मार्ग की ओर से रक्त दाताओं के बीच इच्छा अनुसार पौधों का भी वितरण कर स्वैच्छिक रक्तदान करवा कर समाज में हरियाली फैलाने का प्रयास भी जारी है कोरोना पीड़ित रोगियों के लिए जमशेदपुर ब्लड बैंक की ओर से जब प्लाज्मा डोनेशन का आह्वान किया गया तो जरूरत को देखते हुए काफी लोगों ने प्लाज्मा डोनेशन किया सिंगल डोनर प्लेटलेट्स कोरोना काल में भी आनंद मार्ग की ओर से काफी लोगों ने इस वैश्विक महामारी में रोगियों की जान बचाने के लिए सिंगल डोनर प्लेटलेट्स दान दिया संस्था की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के बीच स्वैच्छिक रक्तदान, सिंगल डोनर प्लेटलेट्स एवं प्लाज्मा डोनेशन के लिए प्रचार प्रसार किया जाता रहा आज भी जारी है
Comments are closed.