जमशेदपुर।
जिला मे स्वच्छता अभियान के तहत बनाया जा रहे शौचालय के दिये गए राशी को मुखिया और साहिया ने मिलकर हडपने का मामला प्रकाश मे आया है । इस मामले की शिकायत को लेकर बोड़ाम के ग्रामीण आय़ उपायुक्त से मिले । उपायुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिया है।
ग्रामीणो से हस्ताक्षर कर निकाली राशी
बोड़ाम प्रखण्ड के धोवनी गांव मे ग्राम सभा करके 50 ग्रामीणो लाभुको मे चयन किया गया ।चयनित लाभुको के लिए बैक ऑफ इण्डिया के खाता मे6 लाख की राशी बोड़ाम खाता मे आय़ा। इस राशी के भुगतान हेतु 6अक्टुबर को पुनं एक बैठक बुलाया गया।जिसमे मुखिया के साथ साथ जल साहिया भी मौजुद रहे।बैठक होने के बाद तय हुआ कि राशि को 14 अक्टुबर को सारे लाभुको को सौप दिया जाएगा। इसी बीच जल साहिया सभी लाभुको को घर पहुंचकर हस्ताक्षर कराया गया है। और एक ऑर्डर फार्म से 1 लाख और दुसरे आर्डर फार्म से 1 लाख रुपया की निकासी कर ली गई। उसके बाद फिर जल साहिया बाकी बचे राशी की निकासी के लिए हस्ताक्षर कराना शुरु किया तो ग्रामीणो को शक हुआ और ग्रामीणो जब ग्राम प्रधान से इस बात की शिकायत की।ग्राम प्रधान जब इस बात की जानकारी लेने मुखिया के पास ग्रामीणो के साथ पहुंचे तब तक मुखिया और जलसाहिया फरार हो चुका था।
उपाय़ुक्त ने दिए जांच के आदेश
इस सर्दभ मे उपायुक्त अमीत कुमार ने कहा कि बोडाम प्रखण्ड मे शौचालय की राशी का गबन करने का मामला प्रकाश मे आय़ा है। इस सबंध मे ग्रामीणो ने मेरे पास लिखीत शिकायत दर्ज कराई है। उन्होने कहा कि इस मामले को संज्ञान मे लेते हुए जांच के आदेश दे दिये गए है।
Comments are closed.