
Anni Amrita
जमशेदपुर.
2022में जब जमशेदपुर के मिसेज केएमपीएम इंटर काॅलेज(वर्तमान में वोकेशनल कॉलेज) के पूर्व विद्यार्थियों का पहला री-यूनियन का आयोजन सम्पन्न हुआ तब किसी ने नहीं सोचा था कि कांरवा चल पड़ा है.साल आते रहे और दुनिया के हर कोने से पूर्व छात्र-छात्राएं जमशेदपुर में आयोजित हो रहे री-यूनियन में पहुंचते रहे.इस साल जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर के होटल क्रूज में चौथे री-यूनियन(2025) का आयोजन हुआ जिसमें भारत के साथ-साथ यूएसए,यूके समेत अन्य देशों में वर्तमान में रह रहे पूर्व विद्यार्थी न सिर्फ पहुंचे बल्कि सबने मिलकर ऐसा धमाल मचाया कि सुनहरी यादें बन गईं.
इस साल के री-यूनियन में रेट्रो स्टाइल थीम था जो इस आयोजन की खूबसूरती को बढा रहा था.के एमपीएम के वैसे छात्र छात्राएं भी पहुंचे जो पिछले तीन री-यूनियन में शामिल नहीं हो पाए थे.री-यूनियन में गीत और नृत्य का तो समां बंधा ही ‘इन और आउट’ खेलकर विद्यार्थियों ने बचपन की यादें ताजा कीं.हालांकि इन/आउट की जगह रसगुल्ला/जलेबी और इडली/डोसा बोलना तय हुआ जिससे यह खेल और भी रोचक हो गया. इस खेल में पुरुष वर्ग में परविन्दर और महिला वर्ग में सीमा विजेता बनी.वहीं रेट्रो स्टाइल लुक में डाॅ संध्या विजेता बनी.
रश्मि और विभा के नेतृत्व में चौथे री-यूनियन का आयोजन संपन्न हुआ.इस आयोजन में विकास,मुकुंद,रश्मि,सुषमा,महेन्द्र,कीरु,ज्योति व अन्य की महती भूमिका रही.
री-यूनियन में विश्वनीता, प्रकाश,रंजन,धीरज,लड्डू,आशीष,विजेन्द्र,अन्नी अमृता,डाॅ संध्या,डाॅ रीना,अनिल,रानी,दुलारी,उदय,परविंदर सिंह,ममता ओझा,मेहनाज,ज्योति चौधरी,ज्योति सिंह,रश्मि सिन्हा,रश्मि सिंह, सरिता,प्रमोद,रेखा सिंह,सीमा सिंह,ज्योति सिंह,सीमा कुमारी,पुष्पलता,रंजन,श्रवण व अन्य उपस्थित हुए.समापन से पूर्व मैथ्स,बायो,आर्ट्स व कॉमर्स के विद्यार्थियों ने अपने अपने विषयवार और सेक्शनवार फोटोसेशन किए.अंत में सभी पूर्व विद्यार्थियों ने एक ग्रुप फोटोग्राफी में भाग लिया.
पूर्व विद्यार्थी इस आयोजन में भावुक हो गए.इस दौरान इंटर काॅलेज के दिनों की पुरानी यादें ताजा करते हुए विद्यार्थियों ने कहा कि पुराने दोस्तों से मिलना फिर से जीवन पाने जैसा है.जिंदगी की भाग दौड़ जीवन का रह छीन लेती है,मगर दोस्त मानो उस जीवन रस को पुनर्जीवित कर देते हैं.