जमशेदपुर – पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सराहा, हस्ताक्षर अभियान से जुड़ने की अपील

111

लाइव पेंटिंग बनाकर हथिनी को आर्टिस्ट सुमन ने दी श्रद्धांजलि

– पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सराहा, हस्ताक्षर अभियान से जुड़ने की अपील

केरल में गर्भवती हथिनी को पटाखों से भरे अनानास ख़िलाकर क्रूरता से मारने के मामले में जमशेदपुर में भी ख़ासा आक्रोश है। लोग सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएँ व्यक्त कर दोषियों को सज़ा दिलाने की वकालत कर रहे हैं वहीं जमशेदपुर के कदमा निवासी युवा पेंटर सुमन प्रसाद ने गुरुवार को लाइव पेंटिंग बनाकर मृत हथिनी के प्रति संवेदना प्रकट की है। पेंटर सुमन के उत्साहवर्धन के लिए पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी भी पहुँचें। उन्होंने लाइव पेंटिंग के कॉन्सेप्ट को सराहते हुए कहा कि केरल के इस अमानवीय घटना ने देश को झकझोर दिया है। ये पशु क्रूरता की पराकाष्ठा है। इधर पिछले दो दिनों से पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी भी गर्भवती हथिनी के दोषियों को सज़ा दिलाने के लिए ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने लोगों से ऑनलाइन सिग्नेचर मुहिम से जुड़ने का आह्वाहन किया ताकि दोषियों को कठोरतम सज़ा मिले। इधर कदमा निवासी पेंटर सुमन प्रसाद के भावुक पेंटिंग को सराहते हुए श्री षाड़ंगी ने कहा कि केरल की घटना से हम सभी मर्माहत और हतप्रभ हैं। सुमन प्रसाद ने अपनी पेंटिंग के जरिये हथिनी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। पेटिंग में सुमन ने दर्शाया है कि कैसे गर्भवती हथिनी की मौत पर उसके पेट में पल रहे बच्चे की आवाज सुनाई दे रही है। कैसे इस अमानवीय और नृशंस कृत्य पर स्वयं भगवान गणेश रो रहे हैं। लाइव पेंटिंग कर रही युवा आर्टिस्ट सुमन प्रसाद के उत्साहवर्धन को पहुँचें पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि दलमा सेंचुरी वाले इस शहर में हाथी को लेकर एक खास भावना है। जमशेदपुर से सटे इलाके एलीफेंट कॉरीडोर में आते हैं जिस वजह से एयरपोर्ट नहीं बन पा रहा है। जहां हाथियों की इतनी चिंता है कि उसके लिए एयरपोर्ट का मुद्दा लटक गया है वहीं केरल में ऐसी दर्दनाक घटना वाकई सोचने पर मजबूर करती है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More