जमशेदपुर।
गुड़ाबांदा प्रखंड के ग्राम भाकर में कृषक चैपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक प्रवीर कुमार ने किसानों को बताया कि सरकार के द्वारा स्वायल हेल्थ कार्ड का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें किसान निशुल्क अपने खेत का मिट्टी जांच करा सकते हैं। जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र एवं जिला कृषि कार्यालय में मिट्टी जांच एवं विश्लेषण की सुविधा है किसान इसका लाभ उठायें । साथ ही जानकारी दी गई कि अभी प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के जितने भी लाभुक हैं उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करना है। किसान के0सी0सी0 लोन लेकर कृषि कार्य को सही तरीके से कर सकते हैं। के0सी0सी0 हेतु आवेदन भरने का काम चल रहा है।
इस वर्ष धान अधिप्राप्ति का कार्य भी सरकार के द्वारा किया जा रहा है । किसान अन्यत्र कम दाम में बिचैलिये को धान न बेचकर सरकार के द्वारा निर्धारित दर पर ही अपने नजदीकी लैम्पस को धान बेचें एवं डी0बी0टी0 के माध्यम से राशि अपने बैंक खाता में प्राप्त करें। कृषक चौपाल में 26 किसानों ने भाग लिया जिसमें किसान मित्र भी शामिल थे।
Comments are closed.