जमशेदपुर । आजादनगर थाना अंतर्गत गरीब कॉलोनी आजाद हॉल के नज़दीक आज सुबह जमीन विवाद को लेकर कुछ लोग आपस में भीड़ गए। इस आसपी भिड़त में आजादनगर नूर कॉलोनी निवासी शहबाबुल हक उर्फ दानिश, मोहम्मद ताहिर और एक अन्य महिला घायल हो गयी। सभी घायलों को को पुलिस व आसपास के लोगों ने इलाज हेतु एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। ज्ञात हो कि इस मारपीट में दानिश के सर पर गहरी चोटे आई है, वहीं ताहिर और महिला का हाथ टूट गया है। सभी का ईलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है। इस मामले आजादनगर थाना में आजादनगर रोड नंबर 17 ग्रीन वैली निवासी बबलू, युसूफ, डाबर,लाल, व शैंकी के साथ-साथ तीस अन्य युवकों पर नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस पदाधिकारी इस मामले की गहन जांच कर रहे है,ताकि इस घटना में संलिप्त सभी आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जा सके।
Comments are closed.