गीता थिएटर एवं डीडी एसोसिएशन के तत्वधन से सावन माह के शुभ अवसर पर झारखंड की महिलाओं के लिए सावन ब्यूटी कंपटीशन का आयोजन करने जा रही है आयोजन में हर वर्ग, आयु, जाति, धर्म की इच्छुक महिला प्रतिभागी बन सकती है प्रतियोगिता में नामकरण करने के लिए प्रतिभागी को 08 अगस्त से लेकर 18 अगस्त 2021 के बीच 8092623310 & 7209441698 नंबर पर अपना नाम, आयु, पता व्हाट्सएप करना अनिवार्य होगा।
JAMHEDPUR
गीता दीक्षित ने बताया कि आयोजित मंडली का आयोजन कराने का उद्देश्य हर वर्ग, जाति, धर्म की महिलाओं को एक मंच पर लाकर समाज में चल रहे महिलाओं के बीच भेदभाव की भावना को समाप्त करने की एक छोटी सी कोशिश करना है एवं सद्भावना का वातावरण निर्माण करने की पहल करना है इसी कारण से प्रतियोगिता को पूरी तरह से निशुल्क रखा गया है प्रतिभागी महिलाओं को किसी प्रकार का शुल्क आयोजक मंडली को नहीं प्रदान करना होगा कार्यक्रम में डांस, मॉडलिंग तथा मेहंदी डिजाइन प्रतियोगिता रखी गई है कोई भी प्रतिभागी इन तीनों प्रतियोगिता में से एक में ही भाग ले सकते हैं आयोजकों द्वारा 20 अगस्त को स्वर्णरेखा नदी किनारे स्थित गांधी घाट में सावन ब्यूटी कंपटीशन का ग्रैंड फिनाले निर्धारित किया गया है।
आज दिनांक 7 अगस्त को गीता थिएटर अध्यक्ष गीता दीक्षित के नेतृत्व में सावन ब्यूटी कंपटीशनन का पोस्टर मोचन किया गया जिसमें भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री रश्मि भारद्वाज, प्रयास संस्था की अध्यक्ष रेनू शर्मा, आजाद नगर की युवा नेत्री निशा परवीन, पूजा उपाध्याय ,सीमा बेगम ,प्रिया पांडे, मंजू श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
Comments are closed.