जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभुम जिला मारवाड़ी सम्मलेन द्वारा एमटीएमएच कैंसर अस्पताल के सामने बने टाटा वर्कर्स यूनियन गेस्ट हाउस में रहने वाले रोगियों एवं उनके परिजनों को रोजाना दोपहर का निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराते हुए तीन माह पूरे हो गये। गुरूवार 3 जून तक 92 दिनों में संस्था द्वार 7000 से अधिक भोजन पैकेट का वितरण किया जा चूका है।
संस्था के जिलाध्यक्ष अशोक मोदी एवं महामंत्री अरूण गुप्ता के नेतृत्व मे समाज के गणमान्य लोगों के सहयोग से साल के 365 दिनों तक लगातार चलने वाले अन्नपूर्णा रसोई कार्यक्रम के तहत अवश्यक्ता अनुसार इस माह प्रतिदिन 70 से 80 पैकेट खाने का वितरण किया जा रहा है, जबकि इससे पहले यह संख्या 100-110 थी।
कोरोना काल में भी रोजाना समय पर भोजन पहुॅचाने में इस कार्यकम के संयोजक महाबीर अग्रवाल (सोनारी) एवं मुरारी लाल अग्रवाल (भालुबासा) की भागीदारी अहम है। तीन माह पूरे होने पर संस्था की तरफ से गुरूवार को टाटा वर्कर्स यूनियन गेस्ट हाउस में एक छोटा सा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे जिला सदस्यों की टीम द्धारा दोपहर के भोजन के साथ फल का वितरण भी किया गया।
मौके पर प्रमुख रूप से समाज के गणमान्य निर्मल काबरा, अशोक भालोटिया, उमेश शाह, बालमुकुन्द गोयल, सत्यनारायण अग्रवाल, मुन्ना अग्रवाल, विजय पांडे, कविता अग्रवाल आदि मौजूद थे। उन्होंने कहा कि समस्त समाज बंधुओ के सहयोग का ही फल है की यह कार्य तीन माह से भी अधिक समय से लगातार चल रहा है। यह जानकारी जिला महामंत्री अरुण गुप्ता ने दी।
Comments are closed.