अजीत कुमार ,जामताङा,26 अप्रैल
जामताड़ा में शनिवार की सुबह सड़क हादसे में दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो
गए. घटना मिहिजाम थाना क्षेत्र के बोदमा के समीप की है. फतेहपुर से
मिहिजाम जा रही पूजा बस बोदमा फैक्ट्री के सामने पलट गई. जानकरी के
अनुसार बस तेज गति से जा रही थी, विपरीत दिशा से भी एक ट्रक तेजी से आ
रही थी. बचने के क्रम में वाहन पलट गई. घटना में १३ लोग घायल हो गए.
घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल जामताड़ा भारती कार्य गया है. कुछ
मरीजो को प्राथमिक उपचार के छोड़ दिया गया है. जबकि अन्य लोगो का इलाज
जारी है. घायलों के अनुसार बस में ६० से अधिक लोग सवार थे.
Comments are closed.