
जहानाबाद
नगर थाना में पदस्थापित एसआई की कोरोना से मौत हो गई। इनकी मौत की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि दस दिन पहले ही इनमें कोरोना के संक्रमण का पता चला था, जिसके बाद जहानाबाद में ही उनका इलाज चल रहा था। इसी बीच विगत 20 जुलाई को उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेजा गया था। रविवार को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हुई।जिसके बाद उन्होंने अंतिम सांसे ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया।