जमशेदपुर। बस्ती विकास समिति द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत “जागो मतदाता जागो” कार्यक्रम समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष खेमलाल चौधरी की अध्यक्षता में सी पी समिति सभागार में संपन्न हुआ । कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डा.ए के झा मुख्य अतिथि, कोल्हान युनिवर्सिटी राष्ट्रीय सेवा योजना(NSS) के समन्वयक डा.प्रसून दत्त सिंह विशिष्ट अतिथि व समाजसेवी मनोज किशोर मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित थे।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डा.ए के झा ने कहा कि अपने सुन्दर भविष्य के लिए,राष्ट्र की मजबूती के लिए, काम करने वाली सरकार के लिए देश के हरेक नागरिक का कर्तव्य है कि वे अपना वोट अवश्य डाले। उन्होंने कहा कि सरकार की आलोचना पाॅश इलाके में रहने वाले लोग करते हैं, और इन्ही इलाकों मे वोट का प्रतिशत कम होता है।अर्थात ये वोट देने नहीं जाते।वस्तुतः ऐसे लोगों को सरकार की आलोचना करने का अधिकार ही नही है।ये धारणा भी बदलनी चाहिए कि मेरे अकेले के वोट नही देने से क्या होगा।ऐसे कई अवसर देंखे गए हैं कि एक वोट के कारण सरकार गिरी है, एक वोट से चुनाव हार गए।
विशिष्ट अतिथि डा.प्रसून दत्त सिंह ने कहा कि चुनाव को लोकतंत्र के एक बड़े पर्व के रूप में मनाया जाना चाहिए। वोट देने का हमारा सिर्फ अधिकार ही नही बल्कि देश के नागरिक के नाते हमारा नैतिक दायित्व भी है कि हम शासन चलाने के लिए अपना योग्य प्रतिनिधि चुन कर भेजें। प्रतिशत के आधार पर देखें तो हम देखते हैं कि औसतन 65 से 70 प्रतिशत ही मतदान होता है ।इसका मतलब यह है कि आज भी कई करोड़ लोग वोट नही देते। यह स्थिति बदलनी चाहिए। बेहतर शिक्षा, स्वास्थय, बिजली,पानी,आवास व राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अच्छी सरकार बनाने के लिए देश के हरेक वोटर को जाति धर्म आदि से उपर उठकर हमें वोट देनी चाहिए ।
इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। स्वागत भाषण समिति के गोलमुरी मंडल अध्यक्ष श्री एन के ओझा, संचालन श्री परमजीत श्रीवास्तव तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री कुलदीप सिंह मोती ने किया ।
इस अवसर पर रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मंजीत सिंह, एन एस एस की ओर से युवा सांसद चुने जाने वाले श्री सागर तिवारी तथा टिनप्लेट वर्कस युनियन का कोषाध्यक्ष चुने गए एन के ओझा को सम्मानित किया गया ।
उपस्थित प्रमुख लोगों में क्षेत्र की जनता के अलावा समिति के संरक्षक श्री रामबाबू तिवारी,महामंत्री कमलेश सिंह, बोल्टू सरकार, अजय सिंह,हरे राम यादव, कृष्णा यादव, भानु प्रकाश,शिव कुमार सिन्हा, मनोज बाजपेयी, पंकज प्रिय, मोंटी अग्रवाल, संजीव श्रीवास्तव, मनीलाल साहू, देवकी साहू, शीलू साहू, आकाश साहू, चित्रा साहू ,भोला लोहार,कामेशवर साहू, ममता कपूर,पार्वती देवी,देवनारायण साहू आदि उपस्थित थे
Comments are closed.