संवाददाता. जादूगोड़ा.05 जुलाई
पोटका प्रखण्ड के सोहदा पंचायत के मुखिया सह माँ रंकिणी मंदिर के ट्रस्टी भोलानाथ सिंह उर्फ भोला दा शनिवार को पंचतत्व मे विलीन हो गए ।
उनका देहांत गुरुवार को हैदराबाद के एक अस्पताल मे इलाज़ के दौरान हो गया था और सड़क मार्ग से उनका शव शुक्रवार रात जादूगोड़ा अस्पताल लाया गया जहां से शनिवार सुबह उनके सोहदा स्थित घर ले जाया गया जहां से उनके घर के पीछे खाली पड़े जमीन पर उनका अंतिम संस्कार किया गया , भोला दा लोगो के बीच इतने लोकप्रिय थे की उनके अंतिम संस्कार के अवसर पर लोगो का शैलाब उमड़ पड़ा जिनमे मुख्य रूप से विधायक मेनका सरदार , राजेंद्र अग्रवाल , संजु बारीक , गिरीश सिंह , अमित साव , करुणामय मण्डल , सुधीर कश्यप , खेलाराम मुरमु ( मुखिया भाटिन पंचायत ) सहित सेकड़ों लोग मौजूद थे । शनिवार सुबह जिला परिसद सदस्य करुणामय मण्डल ने भोला दा के पार्थिव शरीर पर पुष्प माला चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
Comments are closed.