संतोष अग्रवाल,जमशेदपुर,11 मई
जादुगोङा से सटे जंगंलो मे ग्रामीणो के द्वारा चार शेर देखे जाने का मामला प्रकाश में आया है ।.शेर देखे जाने के मामले को लेकर आसपास के जंगलो के आस पास रहनेवाले ग्रामीँणो मे दहशत देखा जा रहा है । बताया जाता हैं कि जादुगोङा के शोहदा पंचायत के मोशोगोड़ा मे शनिवार को शेर का पंजा का निशान देखा गया इससे ग्रामीणो मे दहशत व्याप्त देखा जा रहा हैं ।, इस संबध मे ग्रामीण रवि पात्रो ने बताया की वे सूबह शौच के लिए अपने घर से बाहर निकले तो देखे की एक गाय को चार शेर दौड़ा रहे है और आवाज़ निकाल रहे है इससे वो काफी डर गया और घर मे घुस गया , सुबह होने पर रवि ने गाँव वालो को इस बारे बताया और यह बात जंगल मे आग की तरह फैल गई। सोहदा के ग्रामीण शरत सिंह ने बताया की इन दिनो आस पास क्षेत्रो से कई ग्रामीणो के बैल भी गायब है इनमें नीमडीह मे एक बैल , बनासडुंगरी मे एक बैल , पाथर भाँगा मे एक बैल है ।शरत सिह ने बताया कि उन्हे शक है कि शेर के द्वारा इन बैलो का शिकार कर लिया गया होगा , ग्रामीणो ने शेरो का पंजा का निशान भी दिखाया एवं बेलो के भागने का निशान भी दिखाया ।
इस संबंध मे वन विभाग के रेंजर समीर अधिकारी ने बताया उन्हे जानकारी नहीं है । उन्होने कहा कि हालाकि इस संबध मे गांववालो के द्वारा जानकारी जरुर दी गई है जाँच के बाद ही सच्चाई का पता चल पायेगा।
वहीं इस घटना से आस-पास के दर्जनो गांवो के ग्रामीण डरे हुए है क्योंकि उन्हे डर है कि शेर के द्वारा आज उनके जानवरो को शिकार बनाया जा रहा है अगर वन विभाग इस मामले को गंभीरता पुर्वक नही लेता है तो शेर उनके परिजनो का शिकार न कर दे।
Comments are closed.