संतोष अग्रवाल,जमशेदपुर,2 मई
बीजेएनएन मे खबर छपने के बड़ा की यूसिल अस्पताल मे मरीजो को नहीं मिल रहा है ठंडा पानी इस समाचार के बाद अविलंब वाटर कूलर को मरम्मत करवा दिया गया जिसके बाद मरीजो को ठंडा पानी मिलने लगा है , वही बीजेएंनएन मे गुरुवार को यह खबर छपने के बाद की दूषित पानी से कुंवा हुआ खराब , ग्रामीण परेशान इस खबर को संज्ञान लेते हुए यूसिल प्रबंधन ने शुक्रवार को पाइप लाइन का मरम्मत करवा दिया जिसके बाद ग्रामीणो ने राहत की सांस ली है , भाति सड़कडीह के ग्रामीण सुमन मुरमु ने कहा की यूसिल ने पाइप का लीकेज तो बंद कर दिया है लेकिन ऊपर का ढक्कन अभी भी नहीं लगाया है ढक्कन नहीं होने से आए दिन मवेशी इस टेंक मे गिर जाते है और छोटे बच्चे भी हादसे का शिकार हो सकते है उसने यूसिल अधिकारियों से आग्रह किया है की इस टेंक मे ढक्कन लगा दिया जाये ।
