संवादाता,जमशेदपुर,1 मई
जादूगोड़ा यूसिल अस्पताल गेट के समीप यूसिल सुमु यूनियन द्वारा मई दिवस ( मजदूर दिवस ) मनाया गया इस मौके पर साहिदों के आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया , मुख्य तिथि के रूप मे मौजूद विधायक सह सुमु अध्यक्ष रामदास सोरेन ने यूसिल मे वेज रिविज़न को लेकर कहा की सितंबर तक यूसिल प्रबंधन वेज रिविज़न करे अन्यथा अक्तूबर से सुमु यूनियन आर-पार की लड़ाई लड़ेगा , मौके पर मजदूरो के साथ मोहन कर्मकार , प्रदीप कुमार भकत , हरी पोदो भकत , सुरजीत सोरेन , रमेश मांझी आदि मौजूद थे
Comments are closed.