संतोष अग्रवाल,जादुगोङा, 1 मई
मुसाबनी प्रखण्ड के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के अलग अलग गांवो के सेकड़ों ग्रामीणो ने नेत्रा बेड़ा के ग्राम प्रधान तुंगीर हेंबरम एवं मुखिया सोहन सिंह बानरा के अध्यक्षता मे बैठक कर यह निर्णय लिया की अगर नवंबर दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने तक फॉरेस्ट ब्लॉक क्षेत्र मे सड़क , पानी , बिजली एवं स्वास्थ्य सुविधाए मुहैया नहीं कराई जाएगी तो इस पंचायत के सभी लोग चुनवा का बहिष्कार करेंगे , यहाँ बताना बहुत जरूरी है की इसी पंचायत मे सड़क के अभाव के कारण करीब 2000 लोग वोट देने से वंचित रह गए थे , भोजो सिंह बानरा ने बताया की दिगड़ी मोड से लेकर फॉरेस्ट ब्लॉक तक के लिए पुष्पांजलि कंस्ट्रक्सन द्वारा 2009 मे लगभग 25 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण शुऱु किया गया था लेकिन कुछ माह बाद ही ठेकेदार भाग खड़ा हुआ और आज तक सड़क का निर्माण नहीं किया गया है ,गाँव के लोगो को शहर आने मे बहुत कठिनाई होती है , सड़क और इलाज़ के अभाव मे कई ग्रामीणो की मौत हो चुकी है लेकिन ग्रामीणो की सुनने वाला कोई नहीं है ,मुसाबनी की तत्कालीन बीडीओ स्मृता कुमराई ने ग्रामीणो संग बैठक कर बड़े बड़े आश्वाशन दिये थे और ठेकेदार पर कारवाई का भरोसा दिलाया था लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया गया ,
भोजो सिंह ने आगे बताया की जगह जगह पुलिया टूटे हुए है , सड़क का नामो निशान नहीं है , ग्रामीण बद से बद्दतर जिंदगी जीने को विवश है ,
बैठक मे फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के बँकाई , कोतोपा , नेत्राबेड़ा , बोंडोपोड , भालुबासा , जोजोडूंगरी , लादियामकोचा, टेंटा कोचा , के सेकड़ों ग्रामीण मौजूद थे जिंका नाम बुधन सिंह बानरा , चोकरो बानरा, लोपोर बानरा , लेंगा बानरा , डिबा हेंबरम ,लांडु हेंबरम , तुंगीर हेंबराम , नातो बानरा , सरेश बानरा, गुरुदास बानरा, दुमबी बानरा , दुर्गाचरण बानरा एवं अन्य ग्रामीण ।
Comments are closed.