सरायकेेला – RAKESH VVERMA ने AISM को बीमा कोष में दिए 11हजार
सरायकेला-खरसंवाःआज समाजसेवी राकेश वर्मा ने सेवा ही संकल्प संस्था की ओर से ऐसोसिएशन को पत्रकार बीमा कोष में 11हजार का चेक दिया है.आज शाम ऐसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार बसंत साहू को ऐसोसिएशन के नाम चेक सौंपते हुए श्री वर्मा ने कहा कि मैं यह सहयोग पत्रकारों के समाजहित में 24 घंटे तत्परता और योगदान को देखते हुए दे रहा हूँ.उन्होंने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तम्भ है उसकी मदद सरकार और समाज दोनों को मिलकर करने की जरूरत है.
बताते चलें कि 28 नवंबर को सरायकेला के आॅटो क्लस्टर में श्री वर्मा को कोरोनाकाल में “सेवा ही संकल्प” के बैनर तले बेहतर कार्य के लिए ऐसोसिएशन द्वारा ” सेवा सम्मान 2020 ” से नवाजा गया था.
Comments are closed.