संवाददाता,जमशेदपुर,31 जनवरी
जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र 28 जनवरी की रात हुई पेंटर विरेन्द्र सोनी के हत्या के मामले का जिला पुलिस ने खुलासा कर दिया है .पुलिस ने इस मामले में दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है. और उनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा के अलावा 1 जिंदा गोली और एक खोखा बरामद कर लिया हैं।
इस संर्दभ में एस एस पी अमोल बी होमकर ने बताया कि 28 जनवरी को टाटा मुख्य अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि सोनारी मे पेंटर के रुप मे काम करने वाले विरेन्द्र सोनी गोली लगा हुआ अवस्था में तीन लङको ने भर्ती कराया हैं।और ईलाज के क्रम में विरेन्द्र सोनी की मौत हो गई है।
एस एस पी ने कहा कि सोनारी थाना क्षेत्र के खस्सी लाईन में सरस्वती पुजा पंडाल के पीछे मृतक वीरेन्द्र सोनी अपने दोस्तो के साथ गांजा पी रहे थे.गांजा पीने के दौरान राहुल सोलेमन ने दुमोहानी से खरीदी गई पिस्तोल मृतक को दिखा रहा था .और इसी दिखाने के क्रम में ट्रिगर दब जाने के काऱण गोली चल गई .जिससे वीरेन्द्र सोनी घायल हो गया ।अपने अन्य मित्रो के सहारे उसने मृतक टाटा मूख्य अस्पताल मे भर्ती कराया गया .जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पकङे गए अपराधीकर्मी का नाम
1.राहूल सोलोमन ,.हाङिया बस्ती ,खुँटाडीह,सोनारी थाना
2,बॉबी मण्डल ,बारीडीह. बिरसानगर जॉन नम्बर-1, बिरसानगर थाना
बरामदगी
1.एक देशी पिस्तौल,06 राऊण्ड का
2,एक जिंदा गोली
3.एक खोखा,
Comments are closed.