सरायकेला-खरसांवा(चांडिल),30 अगस्त
चांडिल अनुमंडल के नीमडीह प्रखंड अन्तर्गत टंेगाडीह पंचायत के लुपूगडीह पहाड़धार में जीवन जावन कर रहै 5 सवर जाती के लो मलेरिया से ग्रसीत है। जिसमें दो का इलाज नीमडीह स्वास्थ केन्द्र में किया जा रहा है। मलेरिया से ग्रसीत घासुराम सवर(22) बृहस्पति सवर(23) श्रीमति सवह(25) मंगल सबर(3) व 6 महीना का बच्चा ठाकुरा सबर जानसेवा बिमारी मलेरिया से ग्रसीत है। शनिवार को श्रीमति सबर व उनके बेटा मंगल सबर का नहीमडीह स्वास्थ केन्द्र में कराया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार आदिम जनजाती सबर लोगो के बीच सरकार द्वारा कई योजना चलाई जा रही है। लेकिन एक भी योजना इन सबररो तक नही पहुॅच पाती है सव भ्रष्टाचार के भेट चड़ जाती है। आज भी सबर जाती के लोग खुले आसमान में ही सोते है। सबरो का घर तो है लेकिन घर अंन्दर छावनी नही है। जंगल होने के बाबजुत भी सबर जाती के लोग जमीन में सोते है । जिससे कई वार कई लोगो जहरीले सांप ने भी काटे है।
Comments are closed.