

संतोष अग्रवाल, जमशेदपुर ,31 अक्टुबर
झारखंड मे चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता के उलंघन के डर से एवं कही प्रशाशानिक कारवाई न हो इस डर से इस बार विभिन्न छठ घाटो मे नेताओ की नेतागिरी कहीं भी दिखाई नहीं पड़ी और किसी भी घाट मे किसी भी दल का बेनार पोस्टर नजर नहीं आया , ईटटाभट्टा घाट मे हर वर्ष आजसु द्वारा सेवा किया जाता है लेकिन इस वर्ष बेनार पोस्टर नजर नहीं आया उसी तरह शिवमंदिर घाट मे बीजेपी का झण्डा पोस्टर रहता था कार्यकर्ताओ ने इस बार भी सेवा किया लेकिन बेनार पोस्टर नदारद रहे वहीं राखा कॉपर मे जेवीएम के कार्यकर्ताओ द्वारा प्रत्येक वर्ष छठ व्रतियों के लिए सेवा सत्कार किया जाता है परंतु उनका भी बेनार पोस्टर नहीं दिखा जेवीएम नेता मनोज प्रताप सिंह ने बताया की चुनाव के घोषणा के बाद पोस्टर बेनार हटा दिया गया है परंतु कार्यकर्ता सेवा कर रहे है ।
Comments are closed.