जादूगोड़ा मे धूमधाम से मनाया गया छठ महापर्व

32

छठ व्रतियों ने दिया उगते एवं अस्त होते सूर्य भगवान को अर्ध्य

संवाददाता,जमशेदपुर,30 अक्टुबर

जादूगोड़ा थाना क्षेत्र मे आस्था का महापर्व छठ पूरे धूमधाम से शांतिपूर्ण मनाया गया इस क्षेत्र के मुख्यत शिव मंदिर कालोनी स्थित छठ घाट , इट्टाभट्टा छठ घाट , इंचड़ा छठ घाट एवं नरवा पुराना पुलिया स्थित छठ घाट मे श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ी छठ को लेकर जादूगोड़ा पुलिस प्रशाशन भी काफी चुस्त दुरुस्त दिखा विशेषकर नरवा पुलिया मे भारी भीड़ उमड़ी जिसमे ज़्यादातर जमशेदपुर के श्रद्धालु पहुंचे हुए थे भारी भीड़ को देखते हुए नरवा घाट पर पुलिस प्रशाशन ने काफी चुस्त दुरुस्त व्यवस्था किया था एवं यूसिल द्वारा भी सुरक्षा की व्यवस्था भी की गयी थी ।

छठ घाट मे विभिन्न समितियों द्वारा सहयोग किया गया

छठ पर्व मे होने वाले भारी भीड़ एवं छठ व्रतियों के सुविधा के लिए विभिन्न समितियों द्वारा इस वर्ष व्यापक इंतेजाम किए गए थे खासकर ग्राम विकाश समिति इंचड़ा द्वारा छठ घाट का संतालिकरण जेसीबी लगाकर करवाया गया था एवं विद्युत व्यवस्था की गयी थी ताकि रात्रि मे किसी को परेशानी न हो , दूसरी और इट्टाभट्टा छठ घाट समिति द्वारा छठव्रतियों के लिए निशुल्क चाय एवं पूजा मे चढ़ाने के लिए दूध की व्यवस्था की गयी थी ,

जादूगोड़ा चित्रगुप्त समाज एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा संयुक्त रूप से प्रथम अर्ध्य एवं दूसरी अर्ध्य के दिन छठ व्रतियों के बीच निशुल्क गाय का दूध , पुष्प , कपूर , रोड़ी , सिंदूर , पान पत्ता , दिया , आम का लकड़ी आदि सामाग्री का निशुल्क वितरण किया गया ,

एवं जिन छठ व्रतियों आर्थिक रूप से कमजोर है उनको भी निशुल्क फल एवं पूजन सामाग्री निशुल्क देने की पेशकश की गयी .

इन समितियों मे जिंका योगदान रहा उनमे एसके सिन्हा , एसएन प्रसाद , रामपाल , गुरुचरण मुखी , इंचड़ा घाट मे रूप कुमार मण्डल , सुभाष सिंह , ईटटाभट्टा घाटा मे मनोज सिंह , मनोज यादव , रवि सिंह , सुनील महाली , चन्दन महतो , कृष्णा यादव , वहीं जादूगोड़ा थाना प्रभारी अरविंद यादव ने क्षेत्र मे शांतिपूर्ण ढंग से पर्व के समापन पर जनता को बधाई दी है ।

Local AD

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More