सचिन मिश्रा,सरायकेला-खरसांवा,29 सितबंर
सरायकेला-खरसांवा जिला के आदित्यपुर स्थित जय राम यूथ स्पोर्टिंग क्लब द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर बनाये गए भव्य पंडाल का उद्घाटन रविवार को जे वी एम सुप्रीमो बाबु लाल मरांडी के द्वारा किया गया।
इसके साथ ही पूजा पंडाल का पट भी आम लोगो के लिए खोल दिया दिया गया । उद्घाटन के बाद जे वी एम सुप्रीमो बाबु लाल मरांडी ने पत्रकारो से बातचीत के दौरान यहाँ बने भव्य पूजा पंडाल को बेजोड़ कलाकृति बताया । साथ ही उन्होनें झारखण्ड राज्य के तरक्की और खुशहाली की भी माँ दुर्गा से कामना की ।
इधर पंडाल के उद्घाटन के बाद से ही श्रद्धालुओ की भीड़ पंडाल में उमड़ने लगी है यहाँ लोग पंडाल और माँ दुर्गा की प्रतिमा को देखने को लाइन लगाकर नज़र आये ।
इस अवसर पर जय राम यूथ स्पोर्टिंग क्लब के संरक्षक सह ईचागढ़ के विधायक अरबिंद सिंह , जिला अध्यक्ष फिरोज खान , जे वी एम महिला नेत्री शारदा देवी के आलावा अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
क्या है इस बार विशेष पुजा पंडाल में
इस बार यहाँ इस बार यहाँ मयन्मार स्थित गोल्डन बौध मंदिर की कला-कृति को बड़े ही आकर्षक रूप से बनाया गया है । पंडाल की उचाई ९० फीट और चौड़ाई ११० फीट है ।वही पंडाल के बाहर प्लाईबोर्ड पर गोल्डन पेंट से मंदिर को बनाया गया जिसकी मनमोहक खूबसूरती देखते ही बन रही है।
Comments are closed.