संवाददाता,जमशेदपुर,17सितंबर।
एमजीएम अस्पताल में धरना दे रहे अस्थयी ठेका कर्मचारियों ने अस्पताल प्रबंधन और मेसर्स एडवास बिजनेस कारर्पोरेशन पर सडयत्र के माध्यम से आन्दोलन को कुचलने का आरोप लगाया है इस संबंध में झामुमो नगर अध्यक्ष श्यामल रंजन सरकार ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर जानकारी दी हैं जिस में बताया गया है कि अस्पताल में विगत 14 वर्सो से 55 ठेका कर्मचारी काम करते आ रहे हैं स्थायीकरण के लिये सोमवार से शांतिपूर्वक अनिश्चीत कालीन धरना दे रहे है। जिसे कुचलने के लिए अस्पताल अधीक्षक और संवेदक सड़यत्र रच रहे है। वे प्रतिदिन नये कर्मचारियों का सीवील का काम बता कर ले कर आ रहे हैं। वे मजदूर मल और गंदगी देख कर भाग जाते हैं। इस पर अस्पताल अधीक्षक मजदूरों को भगाने का आरोप लगाया जा रहा है जबकि पहले से 23 स्थायी सफाई कर्मचारी है उनके खिलाफ कभी भी आन्दोलन कारियों ने आपत्ती नहीं जतायी है।