बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के कान्वेंट स्कुल समीप बने बने नाला में खेलते खेलते गिरे बच्चे का शव आज बरामद कर लिया गया ।बच्चे का शव जुवली पार्क के पास बने जंयती सरोवर के जाली में कचङो के बीच पाया गया । बच्चे को वहाँ से निकाला गया लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी इस घटना से गुस्साये लोगो ने स्कुल के पास कान्वेंट स्कुल के समीप सङक को जाम कर दिया गया ।और उसके बाद जुस्को कार्यलय का घेराव कर डाला .घेराव के दौरान लोदो के द्वारा 5 लाख का मुआवजा मांगा जा रहा था। इस दौरान काफी हंगामा जैसी स्थिती उत्पन रही । हालाकि बाद मे जुस्को के अधिकारीयो के अश्वशासन के बाद लोगो ने वहाँ से जाम हटाया गया।
गौरतलब है कि बुधवार की शाम को बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के कान्वेंट स्कुल के सामने बने नाले मे जुबली ऑफिर्सस कॉलोनी के संख्या-7 के ऑऊट हाउस के रहनेवाले अशोक महानंद का पुत्र समीर महानंद खेलते खेलते गिर गया था.उसके गिरने के बाद स्थानिय पुलिस, टाटा स्टील और जुस्के की टीम के द्वारा खोजा गया ,लेकिन उस बच्चा का कोई अता पता नही चला बचाल अभियान देर रात तक चला लेकिन बाद में इस अभियान को रोक दिया गया .आज फिर सुबह बच्चे को खोजने का अभियान चलाया गया कफी खोजबीन के बाद बच्चा जुबली पार्क स्थित जंयती सरोबर के पास जाली के कचरे में फँसा देखा गया ,काफी प्रयास के बाद उसे निकाला गया .,लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.इस घटना के गुस्साए लोगो ने कान्बेंट स्कुल के समीप टायर जलाकर सङक को जाम कर दिया ।लोगो का मांग थी कि बच्चे के परिजन को मुआवजा दिया जाए इसके बाद सभी लोग जुस्को कार्यलय पहुँच गए ,सुबह साढे दस बजे से लेकर दिन के ढाई बजे तक मुआवजा को लेकर काफी हंगामा होता रहा इस दौरान भाजपा के वरीय नेता सुरयु राय और दिनेशांनंद गोस्वामी भी जुस्को कार्यलय पहुँच गए.जुस्को प्रबधन के ओर से कैप्टन धनंजय मिश्रा ने हंगामा कर रहे लोगो से बातचीत शुरु की .जुस्को प्रबंधन ने कहा कि दस हजार तत्काल मुआवजा और कोई ठेकेदार के यहां नौकरी देने की बात कही गई .काफी देर तक हंगामा जैसी स्थिती उत्पन रही ।जुस्को प्रंबघन के द्वारा मांगे नही माने जाने पर अंत में जुस्को एम डी आशीष माथुर और कैप्टन धनंजय मिश्रा लापरवाही के कारण बच्चे की जान गई बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज किया गया ।
Comments are closed.