रवि कुमार झा,जमशेदपुर 9 जुलाईः
पूर्व सांसद डा0 अजय कुमार के नगर आगमन पर जेवीएम महानगर एंव मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार ढंग से टाटानगर रेलवे स्टेशन पर अभिनन्दन किया गया । पूर्व सांसद के स्वागत के लिये सभी मंडल अध्यक्षों मंच मोर्चा के लोगों ने अपने अपने मंडल से भारी संख्या कार्यकर्ताओं के हूजूम के साथ ढोल नगाडें बैंड बाजा फूल माला के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुँच गए थे। राजधानी एक्सप्रेस से पूर्व सांसद डॉ अजय के आगमन के बाद टाटानगर स्टेशन पर कार्यकर्ताओ को द्वारा स्वागत किया गया। डाॅ अजय कुमार ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि हम सभी को आने वाल तीन महींनों में पूरे जोश के साथ बाबू लाल मरांडी की सरकार बनाने के लिये काम करना है। जब तक बाबू लाल मरांडी की सरकार झारखंड में नहीं बनती तबतक झारखंड का विकास संभव नहीं इसलिये लोगों के बीच यह बात समझाना है।उन्होने कहा कि जमशेदपुर की जनता की बीच वह पहले की तरह ही रहेंगे ।जमशेदपुर के जनता को कोई भी परेशानी हो तो तुरंत कार्यलय मे आकर मिले ताकि उनकी समस्या का समाधान किया जा सके। कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व सांसद बाईक पर सवार होकर अपने निवास के लिये निकले रास्ते जुगसलाई घोडा चैक पर गुरूदयाल सिंह भाटिया एंव आलोक वाजपेयी के नेतृत्व में समर्थकों के साथ स्वागत किया गया वहीं जुगसलाई मंडल द्वारा विजय सिंन्हा के नेतृत्व गोलचक्कर पर स्वागात किया गया । धर्मेन्द्र प्रसाद एंव रनवीर सिंह डिंपल के नेतृत्व में कदमा , सोनारी एंव बिष्टूपूर मंडल तथा व्यवसाय मंच के जिला अध्यक्ष श्रवण दास द्वारा स्वागत किया गया । इसे मौके मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव अभय सिंह , मंगल सिंह बोबांगा, सूर्यकांत झा, निर्भय सिंह, सीएच राममूूर्ति, ष्षषि भूषन , किषोर यादव, महामंत्री बबुआ सिंह, युवा मोर्चा पप्पू सिंह इत्यादी पार्टी के तमाम पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजुद थे । इस मौके पर कार्यकर्तओ द्वारा डॉ अजय कुमार जी के प्रति अपने भावनओं को प्रकट करने हेतू भेंट प्रस्तूत किया गया
Comments are closed.